Toilet hygeine must be on top priority in our daily routine as bad toilet habits can lead to serious health issues. It can hamper your health. So here are some common toilet mistakes you must avoid doing at all costs. Watch the video to know more.
रोजाना आप ऐसे बहुत से गलत काम करते हैं, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है। उन्ही में से एक काम है टॉयलेट में की गई गलतियां। समय पर टॉयलेट जाना स्वास्थ के लिए अच्छा है लेकिन इस दौरान की गई कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती है। भले ही आप ये गलतियां अनजाने में करें लेकिन इनके कारण आप गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। चलिए जानते हैं टॉयलेट में आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।